मुठभेड़ के दौरान चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 01, 2021
387

आजमगढ़: मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात को इस्लामपुरा तिराहा के समीप से मुठभेड़ के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो बाइक, तीन मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किया । मुबारकपुर चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दूबे अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार की रात को लगभग सवा दस बजे इस्लामपुरा तिराहा के समीप संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ही वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक से चार युवकों को संदिग्ध हालत में आते देख उन्हें रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख उक्त चारो युवक बाइक समेत भागने का प्रयास करने लगे। घेराबंदी करने पर एक युवक ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की तीन मोबाइल व दो बाइक बरामद किया। पकड़े गए युवकों में चाँद मोहम्मद पुत्र एकलाख मोहम्मद, साहब आलम पुत्र अब्दुल जब्बार, मासूम अली पुत्र गुलाम अली मोहल्ला इस्लामपुरा व मोहम्मद सादाब पुत्र मोहम्मद इस्लाम मोहल्ला इस्लामपुरा (शहीद नगर) थाना मुबारकपुर के निवासी हैं ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?