एशिया के बड़ा गांव गहमर मे फार्मस्कूल प्रशिक्षण

By: Izhar
Oct 21, 2021
214

सेवराई : नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नालॉजी योजनान्तर्गत विकास खण्ड भदौरा के ग्राम सभा गहमर में कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे फार्मस्कूल के अंतर्गत एचीवर कृषक अवधेश कुमार सिंह समेत प्रशिक्षार्थी कृषकों को प्रशिक्षित किया गया ।

फार्मस्कूल के अंतर्गत किसी एक एचीवर कृषक के यहां तकनीकी प्रदर्शन कराया जाता है तथा साथ मे २५ कृषक प्रशिक्षार्थी के रूप में प्रशिक्षण लेते है ,इस प्रकार के प्रशिक्षण में मुख्य कृषक के खेत पर स्वयं कृषक के  द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से खेती कराते हुए अन्य प्रशिक्षित कृषकों को दिखाया जाता है तथा फसल की अलग अलग अवस्थाओं में कृषि वैज्ञानिक द्वारा  किसानों को  प्रशिक्षण दिया जाता है ।

आज के प्रशिक्षण में किसानों को कटने के कगार खड़ी धान की फसल में भंडारण एवं पराली प्रबंधन  के साथ साथ आगामी रबी की फसल हेतु भूमि शोधन एवं अच्छी गुणवक्ता युक्त बीज एवं बीज के शोधन आदि पर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया ।

इस फार्मस्कूल प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक जे.पी.श्रीवास्तव ,एवं सहायक विकास अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर पाण्डेय ,खण्ड तकनीकी प्रबंधक सच्चिदानंद पाण्डेय ,सहायक तकनीकी प्रबंधक ,श्यामसुंदर तकनीकी सहायक इंद्रेश कुमार वर्मा ,उदयराज सिंह  सिंह ,वीरेंद्र प्रताप सिंह  प्रगतिशील कृषक अजीत सिंह ,नंदू सिंह ,रामशंकर यादव ,संकठा प्रसाद आदि कृषकों को प्रशिक्षित किया गया


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?