उसिया में सपाइयों ने अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का किया गया सम्मान

By: Izhar
Nov 25, 2021
400



By : विवेक सिंह

उसिया : सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उसिया के भोजपुरी के महानायक और फिल्मकार नाजीर हुसैन की सरजमी उसियां पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता रामा शंकर राजभर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत लोकगीत कलाकारों द्वारा गीत बादन से हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अपने अपने वक्तव्य दिए। पूर्व प्रधान जमालुद्दीन खान ने 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता ओमप्रकाश सिंह को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने की लोगों से अपील की। संचालनकर्ता एवं वक्ता गुलाम मजहर खान ने समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के किए गए विकास कार्यों का वर्णन किया। प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने सत्ता पक्ष में रहते हुए बिजली सड़क पानी नहर स्वास्थ्य शिक्षा इत्यादि क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। देर शाम तक वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम संचालित होते रहा। इस दौरान भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा रहा। इस मौके पर जम्मा खान, औरंगजेब खान, मन्नू सिंह, आजाद खान, दुर्गा चौरसिया, हेराम सिंह, गुलाम मजहर, जमालुद्दीन खान, डॉ नीरज कुमार, कृष्णा मौर्या, असलम खान उर्फ चुन्नू, मास्टर फैयाज़ खान,जमशेद खान, गुड्डू, मदन मोहन शर्मा, नसन खान आदि लोक मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?