प्रेम प्रपंच में हुई थी अजीत की हत्या, गिरफ्तार गाजीपुर

By: Izhar
Nov 30, 2021
206

जमानियां : प्रेम प्रपंच में हुई थी हत्या के आरोपी युवक को जमानियां कोतवाली पुलिस ने  रेलवे स्टेशन के पास से आज सुबह  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।                           

कोतवाल संपूर्णानन्द राय ने बताया कि बीते 21 जुलाई की शाम पटखौलिया मोहल्ले के पास अर्ध अचेत अवस्था में अजीत यादव निवासी हरबल्लमपुर नाली के पास मिला था। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से उसे गाजीपुर रेफर कर दिया गया था।और गाजीपुर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी लखनऊ के रजनी खंड शारदा नगर में रह रहे परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया कि इस घटना के तीन माह बाद मृतक के भाई प्रदीप ने बीते 28 नवंबर को गांव के ही पट्टीदार आकाश सिंह यादव उर्फ छोटू सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तफ्तीश के दौरान मामला प्रकाश में आया कि मृतक अजीत यादव का जिस लडकी का जिससे प्रेम संबंध था उसी लड़की से अभियुक्त आकाश सिंह यादव उर्फ छोटू भी प्रेम करता था और शादी करना चाहता था। इसी कारण से हत्या हुई थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई लोहे कि पाइप भी झाड़ी से बरामद कर ली गई है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?