आर्य समाज वाशी का ४१ वां वार्षिकोत्सव

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2022
262

By - सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए आर्य समाज वाशी अपना ४१ वां स्थापना दिवस एवं वार्षिकात्सव धूमधाम से मना रहा है ।विविध कार्यक्रमों के साथ 30 अप्रैल से 2 मई यानि 3 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में वक्ता के रूप में प्रो. विनय विद्यालंकार, भजनोपदेशक पं. अखंडप्रताप मिश्रा एवं अभिषेक मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे। उक्त समाज के प्रधान राजकुमार दीवान तथा मंत्री हरीश पाल सिंह का कहना है कि शारीरिक, आत्मिक और सामाजिक उन्नति के साथ संसार का उपकार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम में सभी को शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?