राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए, गोड़सरा के देव कुमार

By: Khabre Aaj Bhi
May 30, 2022
376


सेवराई : उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के अंतर्गत गोड़सरा गांव निवासी देव कुमार को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए इंडियन पुलिस मेडल अवार्ड- 2022 से विज्ञान भवन दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा 27 मई को अलंकृत किया गया। इस सम्मान से क्षत्रिय लोगों में हर्ष व्याप्त है, क्षेत्र के 95 वर्षीय वयोवृद्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर 'डीएन' गुप्ता गहमरी ने दूरभाष से बधाई देते हुए कहा कि देव कुमार में पढ़ाई के साथ साहसी, हिम्मती और देश सेवा की भावना कूट-कूट कर भरा हुआ था, जो देश की राजधानी दिल्ली में अपने क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया। ऐसे इंडियन पुलिस को मैं सेल्यूट करता हूं। गौरतलब हो कि देव  कुमार गोंड का जन्म गोड़सरा में श्री रामरिधि गोंड के घर हुआ था। देव बचपन से खेल से जुड़े रहे और रेलवे फोर्स में नौकरी पाई। उपनिरीक्षक देव कुमार का वर्तमान पोस्टिंग बेलापुर, महाराष्ट्र में है। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री ओम प्रकाश सिंह ने देव कुमार कि सराहना करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के नौजवान थल सेना, जल सेना, वायु सेना एवं भारतीय रेल सेवा के अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर देश के प्रति सेवा के लिए न्योछावर हैं और इस देश की रक्षा करने में क्षेत्रीय गांव के नौजवानों कि बहादुरी और वीरता इतिहास के पन्नों में दर्ज है जो हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की अनुभूति होती है। इस अवसर पर बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन, गोड़सरा के प्रबंध निदेशक शहाब खां, ग्राम प्रधान कलाम खां, राशीद जलाल खां, सगीर खां, शाहआलम खां, जमशेद खां, बदरुद्दीन खां, मोनू मिस्बाह वगैरह दर्जनों लोगों ने खुशी का इजहार किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?