उपडाकघर में आधार कार्ड सेवाएं पिछले डेढ़ महीने से ठप

By: Izhar
Oct 11, 2025
12

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील मुख्यालय के उपडाकघर सतराम गंज बाजार में आधार कार्ड सेवाएं पिछले डेढ़ महीने से ठप हैं। उपडाकघर सतराम गंज बाजार में नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने कार्ड में संशोधन कराने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या से करीब 25 गांवों के लोग प्रभावित हैं। बच्चों के नामांकन, राशनकार्ड में ई-केवाईसी और पेंशन ई-केवाईसी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आ रही है।

गोड़सरा गांव निवासी तबरेज खान ने बताया कि वह अपने बच्चे को लेकर एक सप्ताह में तीन बार डाकघर आ चुके हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कई अन्य अभिभावकों ने भी बताया कि बच्चों के अंगूठे अपडेट न होने के कारण उन्हें प्रतिदिन पोस्ट ऑफिस आना पड़ रहा है।

नागेश सिंह को अपने आधार कार्ड में नाम ठीक कराना है, जिसके लिए उन्हें लगातार डाकघर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अमौरा के अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी नाम सुधारने की समस्या बताई, लेकिन कर्मचारियों द्वारा काम शुरू होने की कोई निश्चित जानकारी नहीं दी जा रही है।

स्थानीय निवासी पिंटू गुप्ता, विकास गुप्ता, लल्लू सिंह, गोलू सिंह सहित कई ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की है। उनका कहना है कि रोज केंद्र का चक्कर लगाने के बावजूद काम नहीं हो पा रहा है, जिसका सबसे बड़ा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। उपडाकपाल ने बताया कि समस्या के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है और जल्द समाधान की उम्मीद है।

गाजीपुर के डाक अधीक्षक आर. रशीदी के अनुसार, यह समस्या ऑपरेटर की आईडी लॉक होने के कारण उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। सोमवार तक आईडी अनलॉक होते ही आधार कार्ड बनाने का काम फिर से शुरू हो जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?