सरकारी गनर की कारबाईन से बदमाशो ने किया हमला,ओवरटेक कर स्कार्पियो पर बरसाई गोलियां,3 लोग सदीद जख्मी,पुलिस पीट रही लकीर पर डंडा

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 11, 2019
365

जौनपुर: जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार के समीप बीती रात दो पक्षो में पुरानी रंजिश के कारण जब दो गुट एक शादी समारोह में आमने सामने हुए तब वही मौके पर कहा सुनी होने लगी,और नौबत मारपीट की आगई जिसमे मौके पर मारपीट में एक पार्टी को जिसको सरकारी गनर मिला है,उसने अपने गनर की कारबाइन छिन कर गोली चला दी,जिससे वहां अफरा तफरी मच गई और लोग वहां से भागने का प्रयास करने लगे ,उसके बाद भुक्तभोगी पक्ष मौके से जानबचा कर अपने गाड़ी मे भागे, जिसमें दो गाड़ियों  से फिल्मी स्टाइल में आगे पीछे फायरिंग शुरू हुआ करीब 25-30 किलोमीटर तक गाड़ियों की ओवरटेकिंग जारी रही जैसे ही गाड़ी लाइनबाजार के रामदयालगंज के समीप पहुची विकास और रोशन नाम के लोगो की गाड़ी ने सौरभ की गाड़ी मे पीछे से टक्कर मारी जिससे मौके पर दोनों पार्टी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गयी,मौके पर सौरभ सिंह के ऊपर एक बदमाश ने अपने निजी गनर के कार्बाइन से फायर झोंक दिया जिसमें सौरभ को दो तीन गोलियां लग गया और तीन अन्य लोग भी लोहे की राड की चोट से उक्त घटना में घायल हो गए है ,जिससे सौरभ की हालत को गम्भीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है । जहाँ सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है।  बता दें कि जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी जमालापुर गांव निवासी सौरभ सिंह पुत्र स्व.ओम प्रकाश सिंह उर्फ बच्चा 30 वर्ष सोमवार की रात 11:00 बजे किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए चार पहिया वाहन से गया था वहा कहा सूनी के बाद वो भागा तो जौनपुर की तरफ  रामदयालगंज सई नदी का पुल जैसे ही पार किया  वैसे ही एक स्कार्पियो ने दूसरे स्कार्पियो में टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ी मौके पर रुक गयी घटना रात करीब 11 बजे के आस पास लाइन बाजार थाना के रामदयाल गंज बाजार में बदमाश दनादन कई गोलियां दाग दी। जिसमें उसे दो गोली पेट में लगी और वह गाड़ी में ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसके बाद बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए। गोली मारने की सूचना लाइन बाजार पुलिस को हुई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सौरभ को उठाकर जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में मंगलवार की सुबह 9 बजे तक घायल का ऑपरेशन नहीं हो सका डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में इलाज कर रहे हैं। इस संबंध में घायल सौरभ के चाचा छोटेलाल सिंह ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के चलते सौरभ को गोली मारा गया है। जिसमें हालत नाजुक बनीं हुई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?