To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
आसमजिकतत्वो ने मनपा का मोबाइल शौचालय तोड़कर भंगार में बेचने की कोशिश
मुंबई कोरोना महामारी लॉक डाउन को लेकर 9 दिन पूरे होने होते ही क्षेत्र की जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है ।जिसके चलते सोशल मीडिया में जहां एक चार पहिये वाहन में चलते गाड़ी के वाहन में रखे सामान को जनता द्वारा लूटते दिखाया जा रहा था।एक लूटमार का वीडियो वायरल होता रहा है ।जिसकी पुष्टि नजिन जोनप रही थी।जिसको देखकर जनता में भय का माहौल अब्जी से व्याप्त हों गया है ।जबकि दूसरी घटना मनपा एम/पूर्व विभाग के वार्ड क्रमांक 135 के 30 फिट रोड इंदिरा मानखुर्द मंडाला में क्षेत्र के सपा विधायक द्वारा एक प्लास्टिक की पानी टंकी रखी थी ।उस वक़्त भी आसामाजिक ततवो ने भंगार में बेचकर कहा गए शांताराम पाटिल नगरसेवक के कार्यकाल में ।वर्तमान में शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे के वार्ड में वर्तमान में लोकसभा चुनावों के दरम्यान मोबाइल शौचालय लाकर गणेश मंदिर के आगे मैदान के पास सपा विधायक अब असीम आज़मी ने जनता की खुले मैदान में शौचालय जाने की समस्या को देखते हुए टेम्पररी सुविधा हेतु शौचालय की स्थापना करवाई थी।कहा जाता है कि अक्टूबर माह में मोबाइल शौचालय में अचानक आग लग जाती है ।भीषण अवस्था मे जाला हुआ शौचालय का ढांचा खड़ा था ,जिसे सूत्रों के अनुसार आज शाम को आसमजिकतातवो द्वारा शौचालय को हथोड़े से तोड़कर पानी की सिंटेक्स प्लास्टिक की टांकी की तर्ज पर इसको बजी तोड़कर बेचने में सक्रिय थे।कहा जाता है की पास के कार्यालय में सपा वार्ड अधक्षय बबलू खान ने शौचालय तोड़ने वालों को खदेड़ दिया । जिसकी वजह से आधा ढांचा रहे गया है ।महकमे को लेकर मनपा एम पूर्व के वार्ड अधिकारी द्विवेद्वी सहित संबंधित विभाग घनकचरा पर्यवेक्षण के जेड ए जरतार तथा वाघेला से संपर्क किया गया संपर्क नहीं हों पाया।जबकि जोन 6 के डीसीपी शाशि मीना सहित मानखुर्द पुलिस थाने के वरिष्ठ निरक्षक प्रकाश हिंदूराव चौगुले से संपर्क करने पर नहीं हो पाया ।इस तरह किंलूतमार से क्षेत्र की जनता समेत व्यपारियो में भय डर का माहौल व्याप्त हो चुका है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers